पुरानी पेंशन के लिए गरजे शिक्षामित्र से बने शिक्षक, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का किया घेराव, पुरानी पेंशन का विकल्प नहीं लेने से उपजी नाराजगी
प्रयागराज । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 28 मार्च 2005 से पूर्व शिक्षामित्र के रूप में नियुक्त और बाद में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त शिक्षकों ने संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन के लिए सोमवार को शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। संयुक्त सचिव मोहम्मद अल्ताफ ने ज्ञापन लेते हुए मांगों को सक्षम अधिकारियों के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के 28 जून 2024 के शासनादेश के अनुसार 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त कार्मिकों से पुरानी पेंशन के लिए विकल्प पत्र जमा किया जाए।
कौशाम्बी, बस्ती, बलरामपुर, बांदा, चित्रकूट, गोरखपुर, जौनपुर, चंदौली, अमेठी, रायबरेली सहित दर्जनों जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने विकल्प पत्र जमा करने का आदेश जारी किया है। कुछ जिलों के बीएसए ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा है लेकिन सचिव की ओर से कोई निर्देश जारी न होने के कारण अधिकांश जिलों में विकल्प पत्र अभी तक नहीं भराया गया है। इस मौके पर भूपेन्द्र यादव चन्दौली, गुरुचरण बस्ती, गिरिजाशंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments