शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं
बेसिक शिक्षा मंत्री ने नौगांवा सादात के सपा विधायक समरपाल सिंह के प्रश्न पर स्पष्ट किया कि फिलहाल शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
उन्होंने बताया कि पहले शिक्षामित्रों को 3500 रुपये मानदेय मिलता था जिसे 20 सितंबर 2017 को बढ़ाते हुए 10 हजार रुपये कर दिया गया है। सपा विधायक ने अनुपूरक प्रश्न के दौरान मुस्कुराते हुए कहा... मंत्री जी, कल्याण सिंह भी शिक्षक थे। शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर उनकी आत्मा आपको आशीर्वाद देगी। इस पर पूरा सदन हंस पड़ा। संदीप सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र हैं।
No comments:
Write comments