प्रदेश के चार लाख विद्यार्थियों को कल मिलेगी छात्रवृत्ति, पहली बार सितंबर में ही वजीफा वितरण शुरू कर देगी यूपी सरकार
शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
चालू सत्र में 70 लाख विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्गों और सामान्य वर्ग में गरीब श्रेणी के विद्यार्थियों को इस बार नवरात्र में पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति का उपहार देने जा रहे हैं। चालू सत्र में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की शुरुआत 26 सिंतबर से ही कर दी जाएगी। पहले चरण में लगभग चार लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा।
यह पहली बार है जब सिंतबर माह में ही छात्रवृत्ति वितरण होगा। अभी तक सिलसिला फरवरी-मार्च से शुरू होता था। शुक्रवार को मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण करेंगे।
पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और समाज कल्याण की छात्रवृत्ति योजनाओं में एकरूपता के लिए तीनों विभाग मिलकर योजना बना रहे हैं। इसके तहत ही इस बार समय से पूर्व छात्रवृत्ति वितरण की शुरुआत का निर्णय लिया गया था। इसके तहत चालू सत्र में छात्रवृत्ति योजना में पूर्वदशम (कक्षा नौ-10) और दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के लिए सात सिंतबर तक आए आवेदनों को शामिल किया गया है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने मंत्री ने बताया कि पिछले सत्र में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लगभग 59 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिली थी। चालू सत्र में यह संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक हो जाएगी। सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।
बताया कि अब 26 सितंबर को पहले चरण का छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा। आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा डेढ़ हजार लाभार्थियों को लाभ प्रदान कर इसकी शुरुआत होगी। पहले चरण में 3,95,646 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। इनमें पिछड़ा वर्ग के 2,60646 विद्यार्थी शामिल हैं,
जबकि शेष विद्यार्थी अनुसूचित जाति-जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग और सामान्य वर्ग में गरीब श्रेणी के होंगे। संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। आयोजन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड व अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति व्यवस्था में सुधार के तहत इस बार समय से पूर्व वितरण की शुरुआत की जा रही है, जिससे छात्र-छात्राएं इसका लाभ समय पर उठा सकें। यह छात्र छात्राओं के लिए एक तरह से दीपावली का उपहार भी होगा। वहीं द्वितीय चरण में 31 दिसंबर तक शेष विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। प्रथम चरण के छूटे हुए छात्रों को भी द्वितीय चरण में शामिल किया जाएगा।
No comments:
Write comments