अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय, बेसिक, राजकीय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का किया निरीक्षण और दिए ये निर्देश
उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की तैयारी
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा ने जूनियर एडेड भर्ती में पारदर्शिता पर दिया जोर
प्रयागराज। राज्य सरकार अब व्यावसायिक शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में काम कर रही है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि राज्य में व्यावसायिक शिक्षा का जो स्तर है, उसे ऊंचा उठाने की आवश्यकता है। सरकार का लक्ष्य है कि वोकेशनल ट्रेनिंग इतनी मजबूत हो कि उसका स्तर राष्ट्रीय मानकों के बराबर हो जाए।
अपर मुख्य सचिव मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय, बेसिक, राजकीय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निरीक्षण पर पहुंचे थे। उन्होंने जूनियर एडेड 2021 भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि विज्ञान के अध्यापकों की भर्ती शीघ्र की जाए ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
उन्होंने पाठ्यपुस्तकों के सही और समयबद्ध प्रकाशन के भी निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि राज्य में कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा के प्रत्येक स्तर को आपस में जोड़ने की जरूरत बताई। कहा कि आंगनबाड़ी से निकलने वाला हर बच्चा प्राइमरी स्कूल में पहुंचे, प्राइमरी से जूनियर, जूनियर से हाईस्कूल और आगे की शिक्षा तक जाए। यह अध्यापकों, बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षकों की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का उत्साह और संवेदनशीलता ही बच्चों के भविष्य की नींव है। यदि शिक्षक प्रेरित रहेंगे तो कोई भी बच्चा बीच में पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा से जुड़ीं योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भवनों के सुधार के लिए बजट आवंटित किया गया है। कोशिश है कि माध्यमिक और बेसिक, निदेशालय शिक्षा परिषद माध्यमिक, राजकीय का भवन अच्छा दिखे। इस अवसर पर एडी माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी, एडी राजकीय अजय द्विवेदी, सचिव यूपी बोर्ड भगवती सिंह और उप शिक्षा निदेशक संस्कृत रामाज्ञा सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments