माध्यमिक के नवनियुक्त 543 शिक्षकों को जल्द वेतन देने की तैयारी, अभिलेख सत्यापन न होने से चार महीने से नहीं मिला वेतन, विभाग ने इनका तुरंत वेतन स्वीकृत करने का दिया निर्देश
लखनऊ : राजकीय माध्यामिक विद्यालय युक्त प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों को जल्द वेतन दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। विभाग ने इसके लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि इन शिक्षकों का तत्काल वेतन स्वीकृत करके, प्रयागराज निदेशालय को सूचित करें।
अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी की ओर से सभी डीआईओएस को जारी पत्र में कहा गया है कि जिन शिक्षकों ने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया और कार्यरत हैं। कार्यभार संभालने की तिथि से अभी तक वेतन नहीं जारी हुआ है। इन शिक्षकों का तत्काल वेतन स्वीकृत किया जाए।
इससे दिवाली से पहले शिक्षकों को वेतन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। बता इन शिक्षकों पिछले दिनों निदेशालय को भेजे पत्र में कहा था कि कई त्योहार आने वाले हैं लेकिन वेतन न मिलने की वजह से हम अपनी नियुक्ति की खुशी तो मना ही नहीं सके। विभाग की लापरवाही से हमारा त्योहार भी खराब होने जा रहा है।
No comments:
Write comments