सीबीएसई : 10वीं और 12वीं के छात्रों के एलओसी डेटा में सुधार का अवसर, 27 अक्तूबर संशोधन फार्म भरने की अवधि, सतर्कता नहीं बरती तो नहीं मिलेगा मौका
वाराणसी। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के एलओसी डेटा में सुधार का अवसर दिया है। इस समय सीमा को समाप्त होने में अब सिर्फ 4 दिन शेष हैं। सुधार विंडो 27 अक्तूबर तक खुली रहेगी। इसके बाद बोर्ड कोई अन्य मौका नहीं मिलेगा। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) भरने को लेकर इस बार सख्त निर्देश दिए हैं। इसमें वही डेटा भरना होता है जिसके आधार पर बच्चे बोर्ड एग्जाम में बैठ पाते हैं।
इस बार सीबीएसई ने साफ कह दिया है कि बोर्ड परीक्षा के लिए भरे जाने वाले फार्म में नाम, जन्म तिथि और विषयों में गलती के लिए अब कोई अन्य मौका नहीं मिलेगा। इसलिए विद्यालय और छात्रों को शुरू से ही सतर्कता बरतना होगी। एलओसी में सभी बच्चों का नाम, पिता या माता का नाम, जन्म तिथि और चुने गए विषय दर्ज करने होते हैं। यही जानकारी एडमिट कार्ड और बोर्ड की मार्कशीट में छपती है। इसलिए अगर इसमें छोटी-सी भी गलती हो जाए तो भविष्य में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सीबीएसई ने स्कूलों को विकल्प दिया है कि अगर एलओसी में कोई गलती हो तो उसे अंतिम प्रस्तावित तिथि तक संशोधित करें। एक बार एलओसी जमा होने पर विद्यार्थी को एक डाटा वेरिफिकेशन स्लिप मिलेगी। इसमें नाम, जन्म तिथि और विषय चेक करना होगा। अगर कोई गलती मिलती है तो उसे 13 से 27 अक्तूबर 2025 तक सुधारा जा सकेगा। इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
जिला समन्वयक गुरमीत कौर ने बताया कि बोर्ड में पंजीकरण के बाद उसमें संशोधन के लिए सिर्फ 4 दिन हैं। ऐसे में छात्र और विद्यालय दोनों सतर्कता बरतें। अक्सर विद्यार्थी फॉर्म भरते समय या स्कूल डाटा अपलोड करते समय गलती करते हैं। ऐसे में सतर्कता बरतते हुए यदि आवेदन ठीक से अपलोड किए गए तो गलतियों की संभावना ना के बराबर होगी।
बोर्ड परीक्षा फॉर्म में अब 27 अक्टूबर तक सुधारें गलतियां, CBSE की ओर से गलतियों में सुधार के लिए खोला गया पोर्टल
आगरा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों को राहत दी है। बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के डाटा में सुधार का मौका दिया गया है। स्कूल 27 अक्तूबर तक लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद सुधार का कोई अवसर नहीं मिलेगा।
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा से जुड़े डाटा में गलतियों को लेकर वह पूरी तरह संवेदनशील है। इसलिए 2025-26 सत्र के लिए एलओसी में दर्ज विवरणों में सुधार की सुविधा दी गई है। करेक्शन विंडो 27 अक्तूबर तक खुली रहेगी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद कोई बदलाव स्वीकार नहीं होगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभिभावक और स्कूल छात्र का नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि और विषयों की जानकारी को ध्यान से जांचें। डाटा वेरिफिकेशन स्लिप के माध्यम से विवरण दोबारा जांचने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल अभिभावकों को समय सीमा की जानकारी दें ताकि सुधार तय समय में पूरे हो सकें।
विदेश में पढ़ाई करनी है तो लगाएं सरनेम
सीबीएसई ने कहा है कि जो छात्र विदेश में पढ़ाई की योजना बना रहे हैं, वे अपने नाम में सरनेम अवश्य जोड़ें। इससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। यदि पासपोर्ट बन चुका है तो उसी के अनुसार बोर्ड के डाटा में विवरण दर्ज करें। बोर्ड ने विषय चयन को भी एक बार फिर से जांचने की सलाह दी है, क्योंकि विषयों में कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
No comments:
Write comments