सीएम डैशबोर्ड में बेसिक शिक्षकों की हाजिरी शामिल होने की सूचना वॉयरल
इस बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग और शिक्षकों के बीच चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर यह सूचना तेजी से वायरल हो रही है कि अब विभाग डिजिटल उपस्थिति की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाने वाला है। इस बदलाव के बाद प्रत्येक शिक्षक की हाजिरी सीधे सीएम डैशबोर्ड ‘दर्पण’ पोर्टल पर प्रदर्शित हो सकती है।
जानकारों का कहना है कि यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और उत्तरदायित्व तय करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। हालांकि शिक्षक समुदाय में इसको लेकर आशंकाएँ भी व्यक्त की जा रही हैं। कई शिक्षकों का कहना है कि पहले से ही शिक्षकों पर डेटा अपलोड, रिपोर्टिंग और विभिन्न ऐप्स के माध्यम से उपस्थिति देने का बोझ है। अब यदि डिजिटल उपस्थिति भी अनिवार्य की गई, तो यह शिक्षण कार्य को और प्रभावित कर सकता है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि ‘दर्पण’ डैशबोर्ड का उद्देश्य स्कूलों के वास्तविक संचालन की निगरानी करना है। अब शिक्षकों की नियमित उपस्थिति को आधार बनाकर शिक्षण गुणवत्ता का मूल्यांकन करने की योजना है।
हालाँकि इस निर्णय पर अभी आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन वायरल सूचनाओं से स्पष्ट है कि विभाग डिजिटल उपस्थिति प्रणाली की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है।
No comments:
Write comments