चहारदीवारी पर अंकित होगा बेसिक शिक्षा विभाग का टोल फ्री नंबर 18008893277
शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए नई पहल, स्कूलों की समस्या की कर सकेंगे शिकायत
लखनऊ । सूबे के परिषदीय विद्यालयों की चहारदीवारी पर अब टोल फ्री नंबर लिखवाया जाएगा। महानिदेशक के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग इसको अमली जामा पहनाने में जुट गया है। 15 अक्तूबर तक सभी विद्यालयों में यह नंबर अंकित कराने का समय प्रधानाध्यापकों को दिया गया है।
कई स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, देर से पहुंचने, स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही और रखरखाव संबंधी शिकायतें आए दिन विभाग को मिलती हैं। अब पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
शासन की तरफ से परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने के लिए पहल की गई है। इन शिकायतों संज्ञान लेते हुए विभाग ने टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी किया है। यह टोल फ्री नंबर सभी परिषदीय विद्यालयों की चहारदीवारी पर अंकित कराए जाएंगे। इस टोल फ्री नंबर पर छात्र-छात्राएं, अभिभावक और आमजन विद्यालय से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
इसके अलावा विद्यालयों की दीवारों पर यातायात के सामान्य नियम भी लिखवाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चों में यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
अब इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से शिकायतें सीधे उच्च स्तर तक पहुंचेंगी, जिससे विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। इसके साथ ही, विद्यालयों की दीवारों पर यातायात के सामान्य नियम भी लिखवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे छात्रों में जागरूकता बढ़ेगी और शिक्षकों की कार्यशैली की निगरानी भी संभव हो सकेगी।
No comments:
Write comments