DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Thursday, October 2, 2025

इंस्पायर अवार्ड योजना में तीन लाख नामांकन कर यूपी बना टॉपर, चयनित छात्रों को मिलेंगे 10-10 हजार

इंस्पायर अवार्ड योजना में तीन लाख नामांकन कर यूपी बना टॉपर, चयनित छात्रों को मिलेंगे 10-10 हजार

राजस्थान दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा है, यूपी में भी 6929 के साथ प्रयागराज पहले नंबर पर

देश के टॉप 50 जिलों में उत्तर प्रदेश के 21 जिले शामिल


लखनऊ। इंस्पायर मानक अवार्ड योजना नामांकन में देश में पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा है। इस साल प्रदेश से 280747 नामांकन हुए हैं। योजना की शुरूआत से अब तक का सर्वाधिक नामांकन है। वहीं राजस्थान 141142 नामांकन के साथ दूसरे व कर्नाटक 101656 नामांकन के साथ तीसरे स्थान पर रहा है।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि 2025-26 में 15 जून से 30 सितंबर तक नामांकन हुए हैं। इसमें प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूल, कम्पोजिट स्कूलों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों और केन्द्रीय बोर्ड के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

संयुक्त शिक्षा निदेशक व राज्य सह नोडल अधिकारी विवेक नौटियाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष प्रदेश ने 70,400 अधिक नामांकन दर्ज कराकर काफी प्रगति की है। 2024-25 में नामांकन 210347 थे। उन्होंने यह भी बताया कि देश में सर्वाधिक नामांकन कराने वाले शीर्ष 50 जिलों में भी उत्तर प्रदेश के 21 जिलों ने स्थान बनाया है। गत वर्ष यह संख्या 12 थी। प्रयागराज (6वां स्थान, 6929 नामांकन), लखनऊ (7वां स्थान, 6721 नामांकन) और हरदोई (8वां स्थान, 6689 नामांकन) कराया है।


चयनित छात्रों को मिलेंगे 10-10 हजार

इंस्पायर मानक योजना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग केंद्र सरकार तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत द्वारा संचालित है। इसका उद्देश्य विद्यालयी छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना है। योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के मौलिक व नवाचारी विचारों व समाधान को ऑनलाइन नामांकन कराया जाता है। इसके बाद चयनित छात्रों को उनका मॉडल विकसित करने के लिए 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। फिर इनकी जिला व राज्य स्तर पर प्रदर्शनी भी लगेगी।

No comments:
Write comments