माध्यमिक विद्यालयों में बढ़ाया जायेगा निरीक्षण का क्रम, प्रतिदिन की रिपोर्ट के लिए भेजा गया प्रारूप
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं माध्यमिक उप शिक्षा निदेशकों के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे निर्देश के साथ एक प्रारूप भी भेजा है, जिसे प्रतिदिन भरकर शाम पांच बजे तक मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से निदेशालय को अनिवार्य रूप से भेजना होगा। प्रारूप में क्रम संख्या, मंडल का नाम, जिले का नाम, निरीक्षित विद्यालयों की संख्या, स्वीकृति बिना अनुपस्थित शिक्षक, कर्मियों का विवरण और कार्यवाही का उल्लेख करना होगा।
निरीक्षण टीमों में ये अधिकारी होंगे शामिल: निदेशालय स्तर के अधिकारियों के अलवा मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंलीय उप शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि
No comments:
Write comments